
बिजनौर। मोहर्रम त्योहार के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत बुधवार को उप जिलाधिकारी (सदर) बिजनौर मोहित कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बिजनौर अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हल्दौर एवं चौकी इन्चार्ज झालू के द्वारा कस्बा झालू में पीस कमेटी की बैठक की गयी। उक्त बैठक में दूसरे धर्मों के साथ ही मुस्लिम समुदाय के शिया एवं सुन्नी दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि ताजिए की ऊॅचाई अधिक न रखी जाये ताकि विद्युत लाईन के तार इत्यादि टच न हो सके तथा परम्परागत रूप से शान्तिपूर्वक तरीके से मोहर्रम का त्योहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गयी।
Leave a comment