newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राजनीति की भेंट चढ़ा नुमाइश का उद्घाटन? आयोजक पालिका अध्यक्ष ही रहीं अंतर्ध्यान। अव्यवस्था देख बिफर पड़े मुख्य अतिथि के पति। मामला निपटाने को एसडीएम ने संभाला मोर्चा!

बिजनौर। जिला मुख्यालय पर नुमाइश का उद्घाटन कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गया। उद्घाटन करने सदर विधायक भले ही अपने पति संग निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से पहुंचीं, लेकिन आयोजक पालिका अध्यक्ष ही अंतर्ध्यान रहीं। मौके की नजाकत भांपते हुए एसडीएम ने पहुंच कर बिखरा रायता समेटा। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

बिजनौर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रति वर्ष जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल के दौरान विगत दो वर्ष से इसका आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार किसी प्रकार हुआ ठेका मेरठ के ठेकेदार के नाम हो गया। बिना अनुमति नुमाइश चलाने पर इसे बंद भी करा दिया गया था।

गुरुवार 28 जुलाई 2022 को शाम 6:00 बजे सदर विधायक सूची चौधरी को नुमाइश का उद्घाटन करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। कार्ड पर बाकायदा नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन रूखसाना व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के नाम भी अंकित हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सदर विधायक सूची चौधरी अपने पति मौसम चौधरी के साथ लगभग 8 बजे पहुंचीं। फीता काटने के दौरान सबसे पहले दंपत्ति द्वय ने कार्यक्रम की औपचारिकता शुरू की। …फिर किसी के द्वारा नारियल फोड़ने के प्रयत्न पर विधायक पति का “मौसम” बिगड़ गया। …और उन्होंने यत्न-प्रयत्न कर शुभता के प्रतीक नारियल को जमीन पर दे मारा। फिर माननीय जी मंच की ओर रवाना हुए। इस बीच किसी ने पालिका अध्यक्ष रूखसाना और एसडीएम मोहित कुमार के न होने की बात बताई। इस पर एसडीएम महोदय को भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की याद दिलाते हुए, न्योता दिया गया। बताया जाता है कि एसडीएम ने कॉल तो रिसीव नहीं की, लेकिन कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार बिखरे रायते को समेट लिया? राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

Posted in ,

Leave a comment