newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कुँवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेटीयू सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ

बिजनौर। कुँवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ शांति-पूर्वक प्रारम्भ हुई कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक मनोज कुशवाहा ने बताया कि कुँवर सत्यवीरा कॉलेज जिले का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें बीआईटी मुजफ्फरनगर, आरवीआईटी बिजनौर, एनआईआईटी नजीबाबाद, विवेक कॉलेज बिजनौर, दिशा इंस्टीट्यूट धामपुर, वीकेआईटी बिजनौर और कृष्णा इंस्टीट्यूट बिजनौर, कृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी बिजनौर आदि सहित 20 कॉलेज के लगभग 1662 छात्र-छात्राएँ परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही हैं, जिसमे बीटेक, बीफ़ार्मा, एमबीए, एमसीए व एफ़ार्मा, एम टेक आदि कोर्सेस के छात्र-छात्राएँ परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षाएँ दिनांक 22 अगस्त 2022 तक चलेंगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए धनश्याम सिंह (फिरोज़ गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज रायबरेली) व संदीप चौहान (के.एल.एस.आई.टी बिजनौर) को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है

ग्रुप निदेशक उमेश गुप्ता ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र/ छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाए दी। संस्था निदेशक/केंद्र अधीक्षक प्रो. (डा.) स्वतन्त्र पोरवाल ने परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो तथा संस्था व स्टाफ सदस्य एकेटीयू नियमों का पालन कराते हुए दोष रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। परीक्षा सम्पन्न कराने में डॉ लोकेश अग्रवाल, अंकित राजन अग्रवाल, डा॰ शुएब अली खान, डॉ प्रशांत सक्सेना, अजय उपाध्याय, गौरव गुप्ता, राजीव कुमार, फुरकान अहमद, सुनील भारद्वाज, विवेक कुमार, एनपीएस भण्डारी, सुभाष चंद आदि का विशेष सहयोग रहा।

Posted in ,

Leave a comment