34 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त मुकेश कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई
बुलंदशहर से स्थानांतरित मंजुल मयंक होंगे राजकीय आईटीआई बिजनौर के नए प्रधानाचार्य

बिजनौर। लगभग 34 वर्ष की शासकीय सेवा एवं सेवानिवृत्ति की आयु पूर्ण कर 31 जुलाई 2022 को राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा सकुशल सेवानिवृत्त हो गए। शासन द्वारा राजकीय आईटीआई बिजनौर प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय आईटीआई बुलंदशहर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक का स्थानांतरण किया गया है।
31 जुलाई को राजकीय आईटीआई बिजनौर के हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा को उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी। इसी दौरान मंजुल मयंक ने प्रधानाचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नवागंतुक प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई कर चुके सभी अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस एवं रोजगार की व्यवस्था कराए जाने हेतु अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले अधिक से अधिक संख्या में लगाकर रोजगार के अवसरों को और बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर संजय किशोर, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सनी तोमर, प्रहलाद सिंह, मोहम्मद फुरकान, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती आसमा जमील, इकबाल हसन, अनुज यादव, अमित कुमार शर्मा, प्रकाश सिंह, दीपक चौधरी, हरीश चंद्र गुप्ता, कमल वीर सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार खरवार, श्याम सिंह, मोहम्मद रियाज, सोनू मारकंडेय चौरसिया, चौधरी महेंद्र सिंह, सुरेश पाल सिंह, चारुदत्त आर्य, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।
Leave a comment