बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीन रंजन सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवाई।

एएसपी नगर डा. प्रवीन रंजन सिंह ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण करने के उपरांत सभी पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाकर तथा व्यायाम के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिये प्रेरित किया। रिजर्व पुलिस लाइन्स के भ्रमण/ निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन, पीआरवी गाड़ियों के रख-रखाव एवं फिटनेस को चैक किया। इसके अलावा पुलिस मैस में भोजन की गुणवत्ता को चैक कर साफ-सफाई तथा खाने की उच्च गुणवत्ता बनाये रखने के लिये प्रतिसार निरीक्षक व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सर्वम सिंह पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), शिवबालक वर्मा प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment