
बिजनौर। शेरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार तड़के एक मंदिर में लाठी डंडे से पीट पीटकर पुजारी की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीएम उमेश मिश्रा, एसपी दिनेश कुमार सिंह व एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। मामले के खुलासे के लिए 3 टीम लगाई गई हैं।

जानकारी के अनुसार मनोकामना मंदिर शेरकोट में करीब 20 वर्ष से पुजारी बेगराम (60 वर्ष) अपनी पत्नी सहित रह रहे थे। शनिवार तड़के चार बजे अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुस कर पुजारी पर लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह पूजा अर्चना करने पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने मंदिर का द्वार बंद देख पुजारी की पत्नी को उठाया। बरामदे में खून से लथपथ पुजारी को पड़ा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मौका मुआयना कर घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित कर दी हैं। वहीं जिलाधकारी उमेश मिश्रा में भी मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मंदिर के पुजारी की हत्या किस कारणों से की गई है। कुछ दिन पहले ही शेरकोट में दो मुस्लिम सगे भाई भगवा कपड़े धारण कर मजार तोड़ने के मामले में पकड़े गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिजा बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया था। अब पुजारी हत्याकांड को भी उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोग अनेक प्रकार के कयास लगा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए फोरेंसिक व सर्विलांस टीम को विवेचक टीम के साथ लगाया गया है। मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
Leave a comment