पैसों को लेकर फायरिंग में दो युवक घायल ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच कर पेड़ से बांधा

बिजनौर। बाग में खड़े दो युवकों पर एक व्यक्ति द्वारा अचानक फायरिंग करने से दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। मौके पर एकत्र भीड़ ने आरोपी युवक को दबोच कर पेड़ से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तमंचे सहित हिरासत में लिया।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सीजरवासुचंद में आज शाम पैसे के लेन-देन के चलते व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में सलीम पुत्र बाबू व सजब पुत्र अजीज सिरवासुचंद घायल हो गए। फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अफजलगढ में भर्ती कराया। वहीं आरोपी फहीम को अवैध तमन्चा और दो कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। अफजलगढ़ कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम फहीम पुत्र अकील शाह निवासी कासमपुर गढ़ी बताया गया है।
Leave a comment