newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कलक्ट्रेट से विकास भवन तक निकाली तिरंगा रैली 15 अगस्त तक जनपद में होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

बिजनौर। तिरंगा रैली का उद्देश्य अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसामान्य में तिरंगे के प्रति जागरूकता, सम्मान एवं प्रेम की भावना को और अधिक बलवती तथा संवेदनशील बनाना है। यह विचार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तिरंगा झंडा रैली का नेतृत्व करते हुए व्यक्त किए गए। रैली का आयोजन स्थानीय नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा कलक्ट्रेट परिसर से विकास भवन तक किया गया था।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आज प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भी तिरंगा रैली कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, संस्कृति अनुभाग, लखनऊ के पत्र संख्या -1585 / चार -2022 दिनॉक 06 अगस्त, 2022 के अनुक्रम में दिनांक 11 से 15 अगस्त 2022 तक जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, बिजनौर को बनाया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, लेखा अधिकारी शमीम अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment