
भीड़ के सामने धरी रह गईं रोडवेज की तैयारियां। रक्षा बंधन पर व्यवस्था करने में हांफ उठा विभाग।
बिजनौर। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर यात्रियों के लिए रोडवेज द्वारा की गई तैयारियां धरी की धरी रह गईं। रोडवेज की बसों में गुरुवार सुबह से यात्रियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लंबी दूरी के लिए चलने वाली एसी बसों और आसपास के जनपदों को जाने वाली बसों में सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, बरेली, कोटद्वार, हरिद्वार आदि स्थानों के लिए सवारियों की भीड़ जुटी रही। आवश्यकता के अनुसार रोडवेज बसों की व्यवस्था न होने के कारण बसों पर सवारियों को खड़े होकर और गेट पर लटककर सफर करना पड़ा।

रोडवेज के सूत्रों के मुताबिक त्योहार को लेकर निगम ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। सावन पर कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकतर रूट पर बसों की संख्या सीमित कर दी गई थी। वहीं रक्षा बंधन त्योहार के कारण शासन के निर्देशानुसार यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को लेकर बसों का संचालन भी बढ़ाया गया। महिलाओं के लिए दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा शासन की ओर से की गई है। गुरुवार को पहले दिन यात्रियों का दबाव काफी अधिक रहा। बाहर से आने वाली बसें भी भरकर आती रहीं। स्टेशन से निकलने वाली बसों में भी बड़ी संख्या में यात्री भरकर रवाना हुए। यात्री सुविधा के लिए अत्यधिक दबाव वाले रूटों पर बसों के फेरे भी बढ़ाए गए, जबकि जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होती है, वहां तत्काल बस लगाई गईं।
Leave a comment