बाबा बूटा सिंह जी शहंशाह, अवतार सिंह जी महाराज व बाबा गुरबचन सिंह के तप और त्याग की याद में मनाया जाता है मुक्ति पर्व। सत्संग के बाद किया जाएगा लंगर का आयोजन।
बिजनौर। संत निरंकारी सत्संग भवन पर 15 अगस्त दिन सोमवार को मुक्ति पर्व मनाया जाएगा। यह जानकारी संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी व मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे संत निरंकारी सत्संग भवन पर मुक्ति पर्व मनाया जाएगा। साथ ही एक विशेष सत्संग का आयोजन भी होगा। मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी ने बताया कि मुक्ति पर्व; बाबा बूटा सिंह जी शहंशाह, अवतार सिंह जी महाराज व बाबा गुरबचन सिंह के तप और त्याग की याद में मनाया जाता है।

कार्यक्रम संयोजक महात्मा बागोड़ा निरंकारी ने सेवा दल के पदाधिकारियों व समस्त सदस्यों से सोमवार को प्रातः 6:00 बजे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनती की है। इसके अलावा संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों से 11 बजे से पूर्व पहुंचने की विनती की है। सत्संग के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा
Leave a comment