newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान से देश में कोई भी अछूता न रहा। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न उत्साह पूर्वक मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों ने अपने घरों पर बढ़चढ़ कर ध्वजारोहण किया।

स्कूली बच्चों में भी इस अवसर पर भारी उत्साह देखने को मिला। जगह जगह निकाली गई तिरंगा यात्राओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान तिरंगा ध्वज हाथ में लिए छात्र -छात्राओं ने भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय, महापुरुषों की जय, मेरी शान तिरंगा मेरी जान तिरंगा, हम मनाए अमृत उत्सव जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इसके अलावा देश भक्ति के गीत गाते हुए छात्र आगे बढ़ते रहे। काफी बच्चे तिरंगा जैसी वेशभूषा में स्कूल पहुंचे।

Posted in ,

Leave a comment