
बच्चों को स्कूली बैग व दीवार घड़ी वितरित
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मौलिक सुविधाओं में सुधार के लिए सीडीओ ने की अनूठी पहल
बिजनौर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पाठ्य सामग्री एवं मौलिक सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से विकास भवन में सोशल क्लब के अंतर्गत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी द्वारा स्वेच्छा से आर्थिक सहायता की गई। सीडीओ पूर्ण बोरा के नेतृत्व में जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय नोएडा में अध्ययनरत 96 छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। विकास खंड किरतपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भनेड़ा में कक्षा 9 की 34, कक्षा 10 की 26, कक्षा 11 की 31, कक्षा 12 की 5 छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय को तीन दीवार घड़ी, 4 व्हाइट बोर्ड एवं 147 बच्चों को स्कूली बैग भी उपहार स्वरूप वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा का अहम योगदान रहा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए, जिसको लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के स्टाफ ने उनकी प्रशंसा की।
इस इस दौरान विद्यालय के वार्डन राजा रानी श्रीवास्तव, विकासखंड किरतपुर के सहायक विकास अधिकारी बाबूराम, ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, तकनीकी सहायक विजय कुमार तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a comment