newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी को गोली मारने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने उनको मोबाइल पर मैसेज और कॉल कर धमकी दी। राजा अंसारी ने सुरक्षा दिलाने की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

नहटौर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन फिरोजा खातून के पुत्र राजा अंसारी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने 4 मैसेज भेज कर गोली मारने की धमकी दी है। इसके अलावा दो बार कॉल कर भी गोली मारने की धमकी दी गई। राजा अंसारी ने मामले की शिकायत नहटौर पुलिस सहित उच्चाधिकारियों से करते हुए सुरक्षा की मांग की है। राजा अंसारी ने बताया कि उनके विरोधी बौखला गए हैं और वह उन्हें व उनके परिवार को हानि पहुंचा सकते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। दूसरी ओर राजा अंसारी के समर्थकों में इस मामले को लेकर रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और मामले की जांच गहनता से करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। धमकी देने वाले को जल्द ही तलाश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment