
कुलदीप राजपूत बने जिलाध्यक्ष, संजय सिंह जिला मंत्री। सर्वसम्मति से हुआ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ का चुनाव।
बिजनौर। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के चुनाव में कुलदीप राजपूत को सर्वसम्मति से निर्विरोध संगठन का जिला अध्यक्ष और संजय सिंह को जिला मंत्री चुना गया।
मोहम्मदपुर देवमल विकास सभागार में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में जनपद की कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। कुलदीप राजपूत को जिला अध्यक्ष, संजय सिंह जिला मंत्री, सुश्री गौसिया अंसारी जिला उपाध्यक्ष, नीरज कुमार कोषाध्यक्ष, नसीम अहमद मीडिया प्रभारी, अजीत सिंह जिला संगठन मंत्री सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए।
इस अवसर पर आगामी बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलदीप राजपूत, संजय सिंह, गौसिया अंसारी, नीरज कुमार, नसीम अहमद, अजीत सिंह, अनुभव पंडित, रामनील कुमार, श्रीमती करुणा, इरफान अली मंसूरी, सचिन भाटी, श्रीमती विनीता, कुमारी शिखा एवं अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संगठन को मजबूत रखने और आपस में एकता रखने का भी आह्वान किया गया।
Leave a comment