
बिजनौर- हस्तिनापुर- दिल्ली रेलवे लाइन के सर्वे को मिली मंजूरी। रिकार्ड दो दिन में दी गई मंजूरी। सर्वे पर 1, करोड़ 58 लाख 75000 हजार रुपये खर्च का है अनुमान।
बिजनौर। रेल मन्त्रालय ने मेरठ- हस्तिनापुर – बिजनौर के 63.5 किमी नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है। ऐसा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने 23-24 अगस्त को बिजनौर में दो दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान दशकों से चली आ रही इस मांग को आम जनता से लेकर राजनीतिक, समाजिक, धार्मिक स्तर पर उठाया गया था। रेलवे मन्त्री ने बेहतर रेल क्नेक्विटी के लिए बिजनौर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया।
नई रेलवे लाइन हस्तिनापुर को पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में भी फायदेमंद होगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार इस 63.5 किमी रेलवे लाइन के सर्वेक्षण में 1,58,75000 रुपए खर्च होने का अनुमान है। रेल मन्त्री ने बिजनौर दौरे के दो दिन रिकॉर्ड समय में नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। हस्तिनापुर बिजनौर रेलवे लाइन शुरू होने से दिल्ली तथा देश के प्रमुख शहरों तक पहुँच बन सकेगी। बिजनौर भारत का प्रमुख चीनी उत्पादक जिला है, नई लाइन बनने पर व्यापार को भी गति मिल सकेगी, वहीं महाभारतकालीन इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में नई पहचान मिल सकेगी। बिजनौर की जनता को अब उम्मीद जागी है कि रेल मंत्री बिजनौर में उठाई गई अन्य मागों पर भी शीघ्र कार्यवाही कर यहाँ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगे।
Leave a comment