
शलभ माथुर ने स्योहारा थाने के अभिलेखों और मेस का किया निरीक्षण। डीआईजी मुरादाबाद ने समाधान दिवस पर सुनीं समस्याएं।

बिजनौर। डीआईजी शलभ माथुर ने जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। थाना समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत थाने के अभिलेखों, साफ सफाई और मेस का निरीक्षण भी किया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीआईजी के सामने एकमात्र शिकायत आई, जिसका मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए।

नगर के मोहल्ला पटवारियान की रहने वाली शिकायतकर्ता कविता रस्तोगी ने डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर को बताया कि उसकी पुत्री अंशिका रस्तोगी ने ओएलएक्स पर अपना टेबलेट बेचने के लिए विज्ञापन दिया था, जिसको खरीदने के लिए उनकी बेटी के नंबर पर फोन आया कि हम आपका टेबलेट खरीदना चाहते हैं। उन्होंने कविता रस्तोगी से पेटीएम नंबर ले लिया, जिसके बाद उसके बैंक खाते से तीस हजार छ सौ रूपए निकाल लिए गए। डीआईजी शलभ माथुर ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए।

साफ-सफाई, अभिलेखों व मेस का निरीक्षण
डीआईजी शलभ माथुर ने थाने की साफ-सफाई और थाने के अभिलेखों के अलावा मेस का भी निरीक्षण किया। वहीं पूर्व की शिकायतों की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा पूर्व में चल रहे प्रकरणों में भी दिशा निर्देश दिए गए।

आदित्य राणा को पकड़ने के लिए लगीं हैं टीम
फरार चल रहे आदित्य राणा के संबंध में डीआईजी ने बताया कि आदित्य को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। एडीजे के द्वारा उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। आदित्य गैंग से संबंधित पुराने मुकदमों में जो भी विधिक कार्यवाही की जानी है, उस पर भी टीमें काम कर रही हैं।
Leave a comment