
बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष ठग को गिरफ्तार कर सुनार से हुई ठगी का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने ठगी की घटना का खुलासा दो दिन में ही कर दिया। नहटौर रोड पर रेलवे फाटक के पास से दोनों की गिरफ्तारी की गई है।

चांदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर पुलिस ने रविवार को हुई कस्बे में दिनदहाड़े सुनार से ठगी का खुलासा कर दिया है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय ने बताया कि दोनों महिला व पुरुष ठग को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इन्होंने सुनार कुलदीप कुमार पुत्र कन्हैया सिंह निवासी शंकर बाजार चांदपुर से रविवार दोपहर ठगी की थी। चांदपुर पुलिस ने नहटौर रोड पर रेलवे फाटक के पास से एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग बाबू पुत्र तोफीक निवासी सराय वाली सड़क मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर तथा रोशन उर्फ पोपल पत्नी अज्जू उर्फ फुरकान मोहल्ला पक्का बाग कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक जोड़ी बाली पीली धातु व एक लोंग पीली धातु तथा 150 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दो दिन में ही ठगी की घटना के खुलासे का दावा किया है।
Leave a comment