
बिजनौर। जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कप्तान दिनेश सिंह ने 15 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं। अब बहुत जल्दी ही अर्से से जमे थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर करने की संभावना जताई जा रही है।

मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने 15 दारोगाओं के तबादला आदेश जारी किए। पुलिस विभाग से जारी सूची के अनुसार मनोज कुमार नगीना से हल्दौर, गौरव चौधरी किरतपुर से चौकी ऊधम सिंह कल्लूवाला रेहड, तनवीर अहमद अफजलगढ से हल्दौर, दीपक कुमार नूरपुर से जलालाबाद चौकी प्रभारी, चन्द्रवीर सिंह जलालाबाद चौकी से थाना बढ़ापुर, राजेन्द्र शर्मा मण्डावली से हल्दौर, सुनील कुमार अफजलगढ से पुलिस लाइन बिजनौर, प्रवीण मलिक पुलिस लाइन से चौकी शुगर मिल चांदपुर, विनोद कुमार चौकी शुगर मिल से चांदपुर, विजय राज पुलिस लाइन से थाना हल्दौर, मुकेश सिंह पुलिस लाइन से अफजलगढ, अभिलाष प्रधान हीमपुर से बास्टा चौकी, ललित मोहन शर्मा चौकी बास्टा चौकी फायरिंग रेज हीमपुरदीपा, आशा तोमर थाना कोतवाली नगर से थाना महिला बिजनौर व प्रदीप कुमार नजीबाबाद से नगीना देहात भेजे गए हैं।

लंबे वक्त से जमे थानेदारों की उड़ी नींद- इस बीच पुलिस विभाग में सुगबुगाहट है कि उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद अब बहुत जल्दी ही थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है। स्थानांतरण होने की संभावना के चलते काफी समय से जमे थानेदारों की नींद उड़ गई है। सूत्रों का दावा है कि कुर्सी हिलने या जाने की स्थिति से बचने के लिए ऐसे थानेदारों ने अपने राजनीतिक आकाओं की चरण वंदना शुरू कर दी है।
Leave a comment