संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी मंडल ब्रांच हल्दौर द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में हुआ करीब 60 यूनिट रक्तदान। –भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। राकेश फार्म हाउस में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी मंडल ब्रांच हल्दौर के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में करीब 60 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में बिजनौर चांदपुर, नूरपुर, नहटौर, धामपुर, नजीबाबाद व बरुकी आदि ब्रांच ने भाग लिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरेली जोन के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल व हल्दौर ब्रांच के मुखी महात्मा महेंद्र शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि रक्तदान एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का कहना था कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। रक्तदान से स्वस्थ रहता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और इससे किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं होता, हमें लाभ ही होता है।

जिला अस्पताल की टीम के कुशल मार्गदर्शन में कार्मेंद्र सिंह, मुकेश किरण शर्मा, सूर्य प्रताप, शशांक वर्मा, सुधा प्रियांशी, सलीम अब्बास, प्रीतम सिंह, तेजपाल, राहुल खन्ना चांदपुर, अशोक कुमार, अमन सोवीर नेतराम आदि सहित करीब 60 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बिजनौर ब्रांच के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, नूरपुर ब्रांच के संयोजक महात्मा राजपाल सिंह, चांदपुर ब्रांच के मुखी महात्मा डॉक्टर केपी सिंह, किरतपुर बसी ब्रांच के मुखी महात्मा हुकुम सिंह, नहटौर ब्रांच के मुखी कुशल पाल शर्मा, धामपुर ब्रांच के मुखी महात्मा भीम सिंह एडवोकेट, खानपुर ब्रांच के मुखी कैलाश चंद, सरिता श्रीवास्तव, सुशीला, प्रचारक कृपाल सिंह त्यागी, गंगाचरण, हीरामणि आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुवाई उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल की टीम का विशेष योगदान- जिला अस्पताल की टीम से डॉ. जासमीन, डॉक्टर अंशुला, नरेश कुमार, योगेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, विनोद कुमार का योगदान रहा। इससे पूर्व हल्दौर ब्रांच के मुखी महात्मा महेंद्र कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुनीश कुमार, गंगाराम, आसाराम, मन्नू सिंह, शिवम, दिनेश, हीरामणि का विशेष योगदान रहा। अंत में हल्दौर ब्रांच के मुखी महात्मा मास्टर महेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल व अन्य अतिथियों, निरंकारी मिशन के अनुयायियों तथा रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया।
Leave a comment