बिजनौर रेफर न कर अपने ही अस्पताल में डॉक्टर ने किया भर्ती। प्राइवेट अस्पताल कर्मी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

बिजनौर। नहटौर में एक फर्जी प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली 16 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इससे पहले युवती को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बिजनौर के लिए रेफर किया गया। फर्जी अस्पताल के मालिक ने युवती को बिजनौर रेफर ना करके अपने ही अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई हालांकि युवती के परिजनों ने मौत का कारण पेट का दर्द बताया है लेकिन उसकी मौत अभी भी एक रहस्य बनी हुई है।
थाना नहटौर क्षेत्र के हल्दौर मार्ग पर स्थित ध्रुवी हेल्थ केयर सेंटर में नूरपुर मार्ग स्थित एक गांव की युवती काम करती थी। चर्चा है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था। मोबाइल फोन पर बात करते हुए युवती को परिजनों ने पकड़ लिया, जिससे तंग आकर युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती के जहर खाने से परिजनों व अस्पताल संचालिका अंजू के हाथ पांव फूल गए।
गंभीर अवस्था में युवती को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आरोप है कि फर्जी अस्पताल ध्रुवी हेल्थ केयर सेंटर के संचालक और संचालिका ने बिजनौर रेफर ना करके युवती को अपने ही अस्पताल में उपचार करना शुरू कर दिया। दूसरी ओर हालत बिगड़ता देख डॉ. अंजू के हाथ पांव फूल गए तब उसको बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया, रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। युवती के परिजनों का कहना है कि पेट दर्द के कारण उसकी मौत हुई है। इस दौरान अस्पताल संचालिका अंजू से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वह अस्पताल से नदारद थीं। शहर में युवती की मौत जहर खाने से होने की चर्चा हो रही है, यदि समय रहते इन फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यवाही नहीं की तो गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
Leave a comment