newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीएवी कॉलेज में हुआ कार्यक्रम।

बिजनौर। डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापकों तथा छात्रों ने अपने विचार रखे। लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह ने हिंदी भाषा को देवों की भाषा बताया। अजय कुमार सरोज ने हिंदी के इतिहास पर प्रकाश डाला। विशाल जी ने अपने दैनिक कार्य हिंदी भाषा में संपादित करने के लिए जोर दिया। लवलेश शर्मा ने हिंदी शब्द की उत्पत्ति के बारे में बताया अरुण गर्ग ने बताया कि क्षेत्रवाद हिंदी के विकास में अवरोध उत्पन्न करता है।

लोकेश कुमार ने हिंदी की तुलना माता से कर के बताया कि दूसरे की मां कितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन अपनी मां का स्थान नहीं ले सकती। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदू सिंह ने हिंदी दिवस पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए मात्र भाषा महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अपने विचारों को अपनी मातृभाषा में अधिक सहजता से अभिव्यक्त कर सकते हैं।

डॉo मंजू रानी, विनोद कुमार यादव, नीरज कुमार शर्मा, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, नीरज शर्मा, शरद शर्मा, हरीश कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment