जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु रेलवे स्टेशन पर कैनोपी की स्थापना। पहले दिन बिका ₹1200 का गुड, आटा, चावल व सरसों के तेल। शीघ्र ही नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी लगेगा स्टाल। उतराखण्ड, पंजाब, जम्मू व कश्मीर, पश्चिम बंगाल, बिहार व हरियाणा आदि में हो सकेगा प्रचार प्रसार। जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्रा ने दी जानकारी।

बिजनौर। कृषि विभाग द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु कैनोपी की स्थापना कराई गई है।

जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीएमआई मुरादाबाद से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रेलवे स्टेशन बिजनौर पर कैनोपी के माध्यम से जैविक स्टाल का शुभारम्भ किया गया है। जनपद सहित आसपास के जनपदों के साथ-साथ प्रदेश में व प्रदेश के बाहर अन्य जनपदों में जनपद बिजनौर के जैविक उत्पादों का प्रचार प्रसार हो सके। जैविक स्टॉल पर शुक्रवार को लगभग 1200 रुपए के विभिन्न उत्पाद, जिसमें गुड, आटा, चावल व सरसों के तेल का विक्रय किया गया।

जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्रा ने बताया कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी कैनोपी के माध्यम से जैविक उत्पाद विक्रय हेतु जैविक स्टाल लगाने के लिए सीएमआई मुरादाबाद से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही चल रही है। शीघ्र ही नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी जनपद के कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों का कैनोपी के माध्यम से विक्रय कराया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि जनपद के जैविक उत्पादों का प्रदेश के बाहर यथा उतराखण्ड, पंजाब, जम्मू व कश्मीर, पश्चिम बंगाल, बिहार व हरियाणा आदि में प्रचार प्रसार हो सके।
Leave a comment