
अवैध उगाही के आरोपी डॉक्टर व स्टाफ का तबादला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया सीएमओ का घेराव।

बिजनौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद पर छात्र छात्राओं से फिटनेस सर्टिफेकेट के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सीएमओ का घेराव किया। मामले में कुछ सफेदपोश नेता राजनीति करने में लगे हुए थे, जिनकी राजनीति ज्यों की त्यों रखी रह गई। सीएमओ का घेराव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन अभिषेक त्यागी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सुधांशु चौहान जिला संयोजक बिजनौर, रॉयल अहलावत, अनमोल चौहान, बंटी चौहान, शानू त्यागी, उज्जवल चौहान, हर्षित त्यागी, आकाश राठी, मुकुल राजपूत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले अभाविप कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद में भी धरना प्रदर्शन किया था।

अवैध उगाही के आरोपी डॉक्टर व दो अन्य का तबादला!
दूसरी तरफ बताया गया है कि सीएमओ ने आरोपी डॉक्टर संदीप का स्थानांतरण पीएचसी मंडावली, फार्मेसिस्ट ब्रजेश कुमार का सीएचसी समीपुर, वार्ड ब्वॉय शुभम का सीएचसी समीपुर स्थानांतरण कर दिया है।
Leave a comment