newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डोली उठने के 10 दिन बाद ही दुनिया से विदा हो गई दुल्हन। दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता को जहर देकर मारा। प्रेम विवाह की दु:खद परिणति। पति ने भी खाया जहर। काशीपुर के निजी अस्पताल में हालत चिंताजनक।

बिजनौर। मात्र दस दिन पूर्व प्रेमी से लव मैरिज कर दुल्हन बनी युवती को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला! मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ पत्नी की मृत्यु होने के बाद युवक ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन लिया। काशीपुर के एक अस्पताल में उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी जरनैल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह की बेटी नीलम कौर का विवाह 10 दिन पूर्व 9 सितम्बर 2022 को गांव के ही बिंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के साथ हुआ था। जरनैल सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बेटी की शादी में उसने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था। इसके बावजूद शादी के एक दिन बाद ही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी नीलम कौर को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। रविवार शाम नीलम के पति बिंदर सिंह, देवर सोनू सिंह, ससुर गुरनाम सिंह व सास गुरमीत कौर चारों ने मिलकर उसे जहर देकर मार डाला। घटना की सूचना पड़ोसी ने फोन कर उन्हें दी। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उनकी बेटी का शव घर के बाहर आंगन में चारपाई पर पड़ा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो चुके थे। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 208/22 धारा 498A/304B भादवि व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतका के शव को पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिये भेज दिया। उधर बताया गया है कि पत्नी नीलम की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पति बिंदर सिंह ने भी जहर का सेवन कर लिया। परिजन उपचार के लिये उसे काशीपुर ले गये, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। बत हालत भी चिंताजनक बनी हुई है, वह जिंदगी और मौत के बीच जंग से जूझ रहा है।

बताया गया है कि नीलम और बिंदर के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। जानकारी होने पर परिजनों ने आपसी सहमति पर दोनों का विवाह कर दिया था।

Posted in , ,

Leave a comment