
प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बाल आवासीय विद्यालय हल्दौर जनपद बिजनौर की छात्राएं गणित में अव्वल
प्रदेश के 746 विद्यालयों में प्रथम स्थान पर हैं छात्राएं
प्रदेश स्तर पर आयोजित हो रही है मैथ्स प्रीमियर लीग नामक प्रतियोगिता

बिजनौर। कस्तूरबा गांधी बाल आवासीय विद्यालय हल्दौर की छात्राओं को खान एकेडमी के माध्यम से गणित विषय कम्प्यूटर से पढ़ाया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर मैथ्स प्रीमियर लीग के नाम एक प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। पांच सितंबर से शुरू ये प्रतियोगिता 30 सितम्बर तक चलेगी। प्रथम दो सप्ताहों में कस्तूरबा गांधी बाल आवासीय विद्यालय हल्दौर की छात्राएं सबसे अधिक कुशलता दिखाकर प्रदेश के 746 विद्यालयों में प्रथम स्थान पर हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने में गणित शिक्षिका पूनम, वार्डन संजू रानी एवं समस्त स्टाफ का निर्देशन रहा है। शिक्षिकाएं बालिकाओं की अपने मोबाइल पर खान एकेडमी द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रोजेक्ट पूरा कराने में भी सहयोग कर रही हैं। बालिकाओं में प्रिसा, शक्ति, अश्विनी भूमिका, दीपांशी, राजल, उपेक्षा, रिया आदि का प्रसंशनीय कार्य है।
Leave a comment