newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर। तमाम फजीहतों औऱ शिकायतों के बाद जागे स्वास्थ्य विभाग का सरकारी चाबुक अब लगातार झोलाछाप डॉक्टरो पर चलता नज़र आ रहा है। इसी क्रम में तमाम शिकायतों के बाद सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर व उनकी टीम स्योहारा के ग्राम मेवाजठ पहुंची। यहां चर्चित फर्जी व नशे के सौदागर के नाम से विख्यात झोलाछाप डॉ मतलूब अली और डॉ सत्यम की क्लिनिक को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के बाकी फर्जी चिकित्सकों में अफरातफरी मची हुई है।

Posted in ,

Leave a comment