
बिजनौर। देश भर में आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में शुक्रवार हड़ताल रही। इसी के समर्थन में बिजनौर जिले में भी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं पर ताले लटके रहे। उप्र ग्रामीण बैंक इम्पलाइज यूनियन एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण आफिसर्स एसोसिएशन बिजनौर इकाई ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर योगेन्द्र पाल सिंह, स्वतन्त्र वीर सिंह, दिनेश चौहान, राजीव कुमार शर्मा एवं संजय कुमार शर्मा की अगुआई और गिरीश त्यागी के संचालन में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हो कर अपनी आवाज बुलंद की और भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार सिंह को सौंपा। प्रमुख मांगों में निजी करण का विरोध, ग्रामीण बैंकों में प्रस्तावित पूंजी अंश निवेश संबंधी आईपीओ( प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव) का विरोध, कम्प्यूटर इंक्रीमेंट, प्रवर्तक बैंकों के समान भत्ते और सुविधाएं, सभी को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पेंशन, राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना, प्रवर्तक बैंक स्टाफ की उनके बैंक में वापसी, सफाई कर्मियों की स्थाई नियुक्ति आदि अनेक मुद्दे शामिल हैं।

धरने में शिवकुमार सिंह, प्रदीप श्योरान, राघवेन्द्र सिंह अत्री, अनुज शर्मा लोकेंद्र सिंह, दीपक चौधरी, नीरज कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, यशपाल सिंह, उदयराज, दीपा रावत, मधुकुमारी, शाहिद मुल्तानी, अमित कुमार, पवन कुमार, विश्वास शर्मा, अंकित कुमार, गोविंद सिंह, जोगेन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, फिरोज कुमार, देवेंद्र सिंह, रामकिशन शर्मा, रोहिताश, युसुफ खान, सुमित पंवार, मामराज सिंह, राहुल देशवाल शामिल रहे। बिजनौर जिले इस हड़ताल से लगभग 75 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। ग्राहकों को बैंकिंग हड़ताल काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
Leave a comment