
बिजनौर। जिला मुख्यालय पर चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे गंज तिराहा नूरपुर रोड स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर पर हुआ। मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी दिनेश कुमार शर्मा वहां पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति गल्ले से रुपए चुरा रहे हैं। उन्हे देख कर दुकान का शीशा तोड़ते हुए फरार हो गए। इस दौरान चोर अपनी मोटर साइकिल यूपी 20 बीसी 3577 वहीं छोड़ गए। डायल 112 व्यस्त होने के कारण जाटान पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद जाटान पुलिस चौकी से कांस्टेबल संदीप चौधरी और पंकज चौधरी मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने के बाद पुलिस बाइक को उठाकर चौकी ले गई। इस बीच चोरों में से एक अपनी बाइक लेने वहां पहुंचा तो जनता के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में अवगत कराया कि उसके गल्ले से ₹20 हजार और कीमती दवाइयां चोरी हुई हैं। उक्त रुपए उन्होंने आयुष नर्सिंग होम के आक्सीजन सिलेंडर के लिए रखे हुए थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी तहरीर अपने पास रख कर मनमुताबिक दूसरी लिखवा ली।
Leave a comment