newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनपद बिजनौर में सभी त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाए जाते हैं-जिलाधिकारी

बिजनौर की भूमि ऋषि मुनियों की भूमि, यहां से अच्छा संदेश जाना चाहिए-जिलाधिकारी

आपसी भाईचारे, प्रेम व सौहार्द से मनाएं त्योहार: जिलाधिकारी

सोशल मीडिया की अफवाहों पर न दें ध्यान, साफ-सफाई, बिजली व पानी की हो समुचित व्यवस्था-जिलाधिकारी

जुलुस के रूट को स्वयं देखे पुलिस अधिकारी, पुलिस गश्त बढ़ाएं-जिलाधिकारी

बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट सभागार में त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे। जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा विगत त्योहारों के दौरान मिले सहयोग की चर्चा एवं सराहना करते हुए आगे भी त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा।

जनपद में दशहरा (महानवमी), दशहरा (विजयदशमी), ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त जयन्ती आदि त्योहारों को सकुशल संम्पन्न कराने के दृष्टिगत आहूत बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जनपद बिजनौर में सभी त्योहारों आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिजनौर की भूमि ऋषि मुनियों की भूमि रही है। यहां से अच्छा संदेश जाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक आयोजित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे। त्योहारों को खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां कहीं भी किसी दुर्घटना की आशंका हो, तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

जिलाधिकारी ने जन सामान्य से आह्वान किया कि सभी लोग मिल जुलकर आपसी प्रेम भाव से अपने त्योहारों को परंपरागत ढंग से मनाएं। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने एवं तय समय सीमा के दौरान ही अपने कार्यक्रम करने को कहा।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय का प्रबंधन करते हुए रूट को खुद देखकर जूलूस निकालने में सहयोग करें साथ ही पुलिस गश्त बनाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों उपरोक्त सभी त्योहारों में बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ने भी शांति समिति की बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में सभी लोगों ने निर्धारित समय सीमा का पालन करने, अफवाहों से बचने एवं प्रेम पूर्वक त्योहार को मनाने को कहा। बैठक के दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने त्योहार सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वि0रा0 अरविन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment