newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ढ़ाई लाख के इनामी आदित्य राणा को लेकर पुलिस रही हलकान। आदित्य के गांव में आने की अफवाह पर दौड़ी पुलिस

  • चार दिन पूर्व गांव राणानंगला में आदित्य के परिवार में हुए एक कार्यक्रम में आने की थी अफवाह
  • आदित्य एक माह पूर्व बिजनौर पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर से हुआ था फरार

स्योहारा। परिवार में हुए एक कार्यक्रम में आदित्य के आने की अफवाह पर एसओजी व पुलिस ने गाँव पहुँच कर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मात्र अफवाह होने की जानकारी होने पर राहत की साँस ली। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आदित्य को तलाश नहीं कर सकी है, जबकि डीजीपी ने आदित्य पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रख दिया है।
23 अगस्त को थाना शिवालाकला के एक मुक़दमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित एक खाने के ढाबे से आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके बाद से कुख्यात आदित्य राणा के गाँव राणानांगला में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आदित्य की तलाश में जैसे जैसे दिन बढ़ते गए वैसे वैसे ही पुलिस द्वारा आदित्य पर ईनाम भी बढ़ता गया। आदित्य की कोई भी सूचना देने पर अब डीजीपी ने ढ़ाई लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य राणा परिवार में जन्मे एक बच्चे के कार्यक्रम में शामिल होने गाँव राणानंगला आया हुआ है, जिस पर एसओजी टीम व पुलिस ने गाँव पहुँच कर परिजनों से कई घंटे पूछताछ की। बाद में पता चला कि आदित्य राणा के गाँव आने की खबर कोरी अफवाह है, जिस पर पुलिस ने राहत की साँस ली। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि आदित्य राणा के गाँव में पुलिस फ़ोर्स 24 घंटे तैनात है। उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है। गांव आने की सूचना अफवाह है।

Posted in , ,

Leave a comment