बिजनौर। चांदपुर थाना अंतर्गत गांव खानपुर खादर में विवाद के चलते पति की मारपीट से पत्नी की मौत हो गई। बाद में पति ने भी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पति पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ, प्रभारी निरीक्षक ने मौका मुआयना किया।

जलीलपुर क्षेत्र के गांव खानपुर खादर निवासी जयपाल सिंह अपनी पत्नी मुकेश देवी व अपने बच्चों के साथ मंगलवार को गांव में हो रही रामलीला देखकर घर आए थे। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच कुछ विवाद था। बुधवार सुबह मुकेश देवी घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में घायल अवस्था में मिली। पति जयपाल सिंह का शव खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला। परिजन द्वारा घायल मुकेश देवी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मुकेश ने दम तोड़ दिया। मृतकों के चार बच्चे हैं। माता पिता की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सीओ सुनीता दहिया, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय के मुताबिक पति, पत्नी में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पति जयपाल सिंह ने पत्नी मुकेश के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जयपाल ने खेत में पेड़ पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Leave a comment