newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लिंटर तोड़ रहे मजदूर मलबे में दबे, दो की मौत

पुराने मकान का लिंटर तोड़ते वक्त हुआ हादसा, दो को मामूली चोट

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकाला

बिजनौर। थाना नांगल क्षेत्र के शहजापुर में लिंटर को तोड़ रहे मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से दो की मौत हो गई तथा दो मामूली घायलों का निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया है। 

गांव शहजादपुर निवासी मुफीद अहमद अपने पुराने मकान का लेंटर तुड़वा रहे थे। 4 मजदूर लेंटर के ऊपर चढ़कर घन से लेंटर तोड़ रहे थे। इस दौरान यह लिंटर एक साथ नीचे आ गिरा, जिसमें शहजादपुर निवासी वकील और मोनू नाम के मजदूर इस लिंटर के मलबे में दब गए जबकि, सलीम और सईम लेंटर की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। काफी संख्या में ग्रामीण और नांगल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर दोनों मजदूरों को मलबे के नीचे से निकाला तथा अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि वकील (45 वर्ष) और मोनू (30 वर्ष) की अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।  दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मामूली घायल सलीम और सईम को निजी चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया गया। सूचना पर सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

नांगल थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। अभी दोनों परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए गए हैं। उक्त संबंध में कार्रवाई हेतु तहरीर मिलने पर पुलिस कार्यवाही शुरू की जाएगी।

समय पर मिलती एंबुलेंस तो बच सकता था वकील

घटनास्थल पर एक ही एंबुलेंस पहुंची, जिससे मलबे के नीचे दबे मोनू को पहले निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। लगभग 15 मिनट बाद जब मलबे के नीचे से वकील को निकाला गया तो न तो कोई एंबुलेंस मिली और न ही कोई गाड़ी। आखिर में एक बाइक से ही स्थानीय चिकित्सक के यहां वकील को ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Posted in , ,

Leave a comment