newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिलाधिकारी से मिले राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी

वन्य क्षेत्र से आबादी में प्रवेश करने वाले बाघों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए जंगल के खाली स्थानों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं। आवश्यतानुसार बाड़ का निर्माण कराएं। चिन्हित स्थानों पर रखवाएं लोहे के पिंजरे।

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उप सम्भागीय निदेशक वानिकी को निर्देश दिए कि वन्य क्षेत्र से आबादी में प्रवेश करने वाले बाघों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए जंगल के खाली स्थानों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं और आवश्यतानुसार बाड़ का निर्माण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर लोहे के पिंजरे रखवाएं ताकि मानवीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बाघों को पकड़ कर उन्हें पुनः जंगल के अंदर छोड़ा जा सके। उन्होंने किसानों द्वारा शिकायत पर नगीना क्षेत्र में किसान द्वारा तीन वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बावजूद अभी तक कनेक्शन न उपलब्ध कराने पर अधीक्षण अभियंता को उक्त प्रकरण की जांच करने तथा संबंधित किसान को तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इंसानी आबादी में बाघों का प्रवेश चिंताजनक है, बाघों को वन्य क्षेत्र में ही सीमित रखना और उनका समुचित संरक्षण करना भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि उक्त समस्या के निदान के लिए किसानों से सम्पर्क करें और उनके साथ सहयोग करते हुए कार्य करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और विद्युत कनेक्शन के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जंगल में बिजली के तार लटके हुए न पाए जाने चाहिए, इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए तारों को ठीक कराएं ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए।
इस अवसर पर डीएफओ नजीबाबाद मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, किसान यूनियन के पदाधिकारी विनोद कुमार, कैलाश लाम्बा, धर्मपाल प्रधान सहित अन्य किसान बन्धु मौजूद थे।

Posted in ,

Leave a comment