पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
धामपुर में घटना स्थल का निरीक्षण करते डीआईसी शलभ माथुर
सहपाठी ने ही की थी दोस्त की हत्या धामपुर। बहन के उपर गलत नियत रखने के शक में नाबालिग भाई ने अपने ही क्लासमेट को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया। शराब का नशा जब तारी हुआ तो दोस्त ने नौवीं कक्षा के अपने ही सहपाठी दोस्त का गला काटकर उसकी हत्या को अंजाम दे डाला। हत्याकांड के दो घंटे के अंदर ही धामपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने से लेकर हत्या के आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े, बाइक सहित अन्य कागजात भी बरामद करने का दावा किया है। उधर डीआईजी मुरादाबाद ने भी देर रात घटना स्थल का निरीक्षण किया। जबकि एडीजी ने हत्याकांड के खुलासे पर धामपुर पुलिस को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
धामपुर नगीना मार्ग के टोल प्लाजा से ली गई सीसीटीवी कैमरे की फोटो
नगीना मार्ग स्थित ग्राम मंधौरा मार्ग स्थित सडक किनारे आम के बाग में शाम एक किशोर का रक्तरंजित शव पड़ा होने की सूचना मिली। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो औंधे मुंह एक शव बरामद हुआ था। मृतक की पीठ पर स्कूल बैग भी टंगा था। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें नगीना के एमएम इंटर कालेज के कक्षा नौ ए के छात्र रोहित पुत्र सुभाष निवासी काजीवाला का नाम परिचय पत्र पर लिखा था। परिचय पत्र के आधार पर पुलिस ने नगीना पुलिस को मृतक की बाबत शिनाख्त कराने का अनुरोध किया। नगीना पुलिस ने पते के आधार पर उसकी जानकारी जुटाई तो शव की शिनाख्त काजीवाला निवासी 16 वर्षीय रोहित के रूप में परिजनों ने कर दी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और सूचना मिलते ही एसपी बिजनौर दिनेश कुमार, सीओ इन्दु सिद्वार्थ, नगीना सीओ सुमित शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दिन ढलते ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उधर देर रात मृतक रोहित के परिजन भी थाना धामपुर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित की दोस्ती नगीना के मोहल्ला मनिहारी सराय निवासी जुनैद पुत्र गुलजार से थी। दोनों ज्यादातर समय एक साथ ही रहते थे। परिजनों के बताये गये पते के आधार पर धामपुर पुलिस रात में ही जुनैद की तलाश में उसके घर पहुंच गई। आरोपी जुनैद घर के आसपास ही संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिल गया। पुलिस उसे पूछताछ के लिये धामपुर थाने ले आई। पुलिस ने जब उससे रोहित की बाबत जानकारी करना शुरू किया तो जुनैद ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। मगर बाद में सख्ती दिखाने पर नाबालिग जुनैद पुलिस के आगे तोते के तरह अपने किये कृत्य को उगलने लगा। आरोपी ने बताया कि दोनों एक ही कक्षा में पढते थे। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना था। रोहित जुनैद की 13 वर्षीय बहन से अक्सर छेड़खानी करता था। टोकने के बावजूद कई बार रोहित जुनैद को साला कहकर भी बुलाता था। जुनैद, रोहित की इस बात से पिछले काफी समय से नाराज भी रहने लगा। इसी नाराजगी के चलते जुनैद ने रोहित की हत्या का तानाबाना बुना और घटना को अंजाम दे डाला। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गुरूवार को प्रातः स्कूल के दौरान ही जुनैद ने रोहित के साथ शराब पीने का प्लान बनाया। इसके लिये दोपहर स्कूल की छुटटी होने के बाद जुनैद अपने घर गया और अपनी मां से दावत के नाम पर रुपए और बाइक लेकर नगीना में गांधी मूर्ती पर पहुंच गया। वहां पर पहले से ही रोहित अपनी साईकिल के साथ खड़ा था। रोहित ने साईकिल अपने परिचित के पास खड़ी की और बाइक से जुनैद के साथ चल दिया। जुनैद ने बताया कि बाइक में पेट्रोल नहीं था, इसलिये उसने पहले अकबराबाद चौक के पास स्थित पम्प से तेल भरवाया। देशी शराब की दुकान से छह पव्वे एक बैग में रख लिए। इसके बाद जुनैद, रोहित को धामपुर मार्ग स्थित सुनसान आम के बाग में लेकर पहुंच गया। एकांत का फायदा उठाकर जुनैद ने एक पव्वा खुद पिया और रोहित को पांच पव्वे पिलाकर उस पर नशा हावी होने का इंतजार किया। बाद में अपने बैग से चाकू निकालकर एक ही बार में गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। कुछ देर तड़पने के बाद रोहित ने दम तोड़ दिया। देर रात हत्यारोपी के कबूलने के साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू सहित बाइक व मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया। उधर जब देर रात 11 बजे जब डीआईजी शलभ माथुर घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो रात का अंधेरा होने के कारण उनका काफिला नेशनल हाइवे से बाग में जाने का रास्ता भटक गया। काफी प्रयास के बाद ही पुलिस को आम के बाग का रास्ता मिल सका। बाद में डीआईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
Leave a comment