newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। झगड़े की सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने घर में बहू को पंखे पर लटकने के दौरान बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा फाँसी के फंदे से महिला को उतराने का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है।

सिविल लाइन चौकी प्रभारी गौरव चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम उनको सूचना मिली, कि नजीबाबाद मार्ग स्थित काकरान वाटिका के पास प्रगति विहार में झगड़ा हो रहा है। वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो उनको आता देख एक पक्ष मौके से फरार हो गया। तभी किसी ने बताया कि पीटने वाले युवक की पत्नी फांसी पर लटक गई है। दरोगा गौरव चौधरी, सिपाही अचिन चौधरी, शुभम सरोहा, महिला सिपाही फिरमिल दौड़कर महिला के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि महिला फांसी के फंदे पर झूल रही थी । सिपाही अचिन व शुभम ने तुरंत ही महिला को पैरों से पकड़कर ऊपर उठाया और पास में खड़े एक व्यक्ति ने कैंची से फांसी वाले कपड़े को काट दिया। पलिसकर्मियों ने देखा कि महिला का शरीर गर्म है, तभी आसपास में खड़े एक व्यक्ति ने महिला के सीने को दबाना शुरू किया और एक ने मुंह से महिला को सांस दिया। महिला कुछ होश में आई, तो पुलिस कर्मियों ने उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की हालत में सुधार है।

इस पूरे मामले की किसी ने वीडियो बना ली, जो शुक्रवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चौकी प्रभारी गौरव चौधरी ने बताया कि किरतपुर थाने के गांव छितावर निवासी ईशांत उर्फ संजू की दो साल पहले कोतवाली नगर के गांव हमीदपुर निवासी रामेंद्र की पुत्री निक्की के शादी हुई थी। दोनों की दूसरी शादी थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी निक्की के भाई ईशांत को घर के बाहर पीट रहे थे। इसी झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दी थी। निक्की के पिता रामेंद्र की तहरीर पर ईशांत के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Posted in ,

Leave a comment