newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नौसेना के जवान की हत्या का प्रयास, गोलीबारी। शराब माफियाओं का नौसैनिक पर जानलेवा हमला। स्योहारा थाना क्षेत्र का मामला।

बिजनौर। मुंबई में तैनात भारतीय तटरक्षक नौ सेना के जवान को जान से मारने की कोशिश की गई। छुट्टियों पर घर आए नौसेना कर्मी पर शराब माफियाओं ने फायरिंग की। मामला थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम नरावली का है।

भारतीय तटरक्षक नौ सेना में मुंबई में तैनात आकाश कुमार पुत्र तुकमान सिंह निवासी ग्राम नरावली थाना स्योहारा छुट्टियों पर अपने गाँव आया हुआ है। एक अक्तूबर को रात्रि समय करीब 12:30 बजे गाँव से रामलीला देख कर अपने घर की ओर जा रहा था। आरोप है कि रामलीला ग्राउंड के गेट पर दीपांशु पुत्र परवेंदर, चंद्रवीर पुत्र रवेन्द्र, चरनजीत पुत्र रवेन्द्र निवासीगण नरावली थाना स्योहारा ने नौसैनिक के साथ काफी गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। तमंचों से लैस उक्त आरोपी कुछ देर बाद फिर वापस आए और फायर शुरू कर दिए।

घटना के समय काफी लोग मौजूद थे। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 की दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की जांच की। आरोपियों के घर पर भी दबिश दी। सभी आरोपी फरार थे। बताया जाता है कि उक्त आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं और आदिन किसी न किसी से लडाई, झगडा करते रहते हैं। यह भी बताया गया है कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त हैं। नौसैनिक ने उक्त लोगों से अपने जान व माल के खतरे का अंदेशा जताया है।

Posted in , ,

Leave a comment