newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ट्रैक्टर ट्रालों में मिट्टी भरकर नांगल थाने पहुंचे सैकड़ों किसानभाकियू अराजनैतिक का नांगल थाने पर धरना प्रदर्शन। पुलिस पर लगाया उत्पीड़न और वसूली का आरोप, चेताया।

बिजनौर। पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ ट्रैक्टर ट्रालों में मिट्टी भरकर नांगल थाने पहुंचे सैकड़ों भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं और किसानों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। घंटों मशक्कत के बाद नांगल थाना प्रभारी ने किसानों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराने में कामयाबी पा ली।

सोमवार सुबह ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह के नेतृत्व तथा नाते सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रालों को लेकर नांगल थाने पहुंच गए। थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन और नांगल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

धरना प्रदर्शन के दौरान बताया कि कुलबीर सिंह के अनुसार घर के किसी कार्य के लिए एक बुग्गी मिट्टी ले जाने के लिए भी पुलिस या तो मोटी रकम वसूल रही है या फिर किसान को परमिशन लाने के लिए मजबूर कर रही है। अपने खेत से अपने घर के लिए एक बुग्गी मिट्टी को पुलिसकर्मी खनन में गिन रहे है, जबकि जिले की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर बेधड़क दौड़ रहे हैं। इन पर पुलिस की नजर नहीं जाती। पुलिस की खनन माफिया से साठगांठ के आरोप लगाए। इस कारण किसान पुलिस से पूरी तरह प्रताड़ित है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध में ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा लेकर नांगल थाने पहुंची है। जब तक आला अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं होंगे। धरना जोर शोर के साथ जारी रहेगा। किसानों ने चेताया कि अब अगर किसी किसान को बेवजह परेशान किया गया तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। भाकियू अराजनैतिक मामले को लेकर आगे रणनीति बनाकर लंबे संघर्ष के लिए मजबूर होगी। वहीं किसानों का गुस्सा भड़कते देख किसान नेताओं को नांगल थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बुलाकर वार्ता शुरू की। घंटों मशक्कत करने के बाद किसानों को समझा कर धरना समाप्त करा दिया गया।

इस दौरान कार्यकर्ता राजवीर सिंह, कुलबीर सिंह, सरदार इकबाल, बलराम सिंह, भोपाल राठी, अंकित निरवाल, विजय सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment