newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तम सुन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट सामुदायिक अस्पताल का भूमिपूजन। ट्रामा सेंटर की भी होगी सुविधा। स्त्री रोग व जच्चा बच्चा आदि रोग का होगा सस्ता इलाज। क्षेत्र की जनता को मिलेंगी सभी प्रकार की सुविधाएं।

बिजनौर। उत्तम ग्रुप के नए प्रोजेक्ट “उत्तम सुन्ना चैरिटेबल हॉस्पिटल” का चंदक में भूमि पूजन किया गया। उत्तम सुन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे इस अस्पताल में स्त्री रोग व जच्चा बच्चा आदि रोग का सस्ता इलाज किया जायेगा।
यहां ट्रामा सेंटर भी होगा, जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा। कई एकड़ में लगभग बीस करोड़ से भी अधिक लागत से बनने वाले इस अस्पताल में डाक्टरों के‌ रहने तक की व्यवस्था भी रहेगी। इस अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

भूमि पूजन के अवसर पर ट्रस्टी राजकुमार अदलखा, बिजनौर सदर विधायक श्रीमती सूची चौधरी, एड. मौसम चौधरी, एसपी दिनेश कुमार, एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह, एसडीएम सदर मोहित कुमार, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, डा.बीरवल सिंह, ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह, किसान नेता अंकित कुमार, राजेंद्र सिंह, वीर सिंह, सूरज प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment