
झालू चेयरमेन पद के भावी उम्मीदवार शुभम अग्रवाल, सुधीर चौधरी और सभासद मधुसूदन जोशी के हाथों हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ
(संदीप जोशी )

बिजनौर। झालू के मोहल्ला जोशियान तृतीय में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ चेयरमैन पद के उम्मीदवार शुभम अग्रवाल सुधीर चौधरी और वार्ड 6 से सभासद मधुसूदन जोशी ने किया। तीनों दावेदारों ने क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल के बारे में समझाते हुए उनकी हौसला अफजाई की। शुभम अग्रवाल ने कहा कि क्रिकेट खेल हमारे जीवन के लिए लाभकारी है। क्रिकेट खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष अनुराग जोशी ने क्रिकेट खिलाड़ियों को राम दरबार भेंट कर क्रिकेट टूर्नामेंट खेल की शुरुआत की। कार्यक्रम में अंकित जोशी, सौरभ जोशी, अनुराग जोशी, योगेश चौधरी, शुभम जोशी (नाते), आकाश मेहरा, नितिन जोशी (कतिया), राहुल जोशी, विकास जोशी, अमित, ललित, मुकेश, निखिल, विवेक, निक्की, अंकित, पुष्पेंद्र, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment