newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सुकन्या समृद्धि योजना में 1008 बच्चियों के खाते खोलने में मदद करेंगे मौसम चौधरी बिजनौर। भारतीय डाक विभाग के सुकन्या समृद्धि महोत्सव में 11 बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं अधिवक्ता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने 1008 बच्चियों के खातों को खोलने में दी जाने वाली प्रारम्भिक रकम देने की भी घोषणा की।

भारतीय डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि महोत्सव का आयोजन टाउन हॉल परिसर में किया गया। डाक अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा सहायक डाकपाल अशोक कुमार शर्मा के संचालन में सम्पन्न महोत्सव में समाजसेवी एवं अधिवक्ता ऐश्वर्य मौसम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि ने महोत्सव में 11 बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक का वितरण किया। डाक विभाग द्वारा बच्चियों को उपहार भी वितरित किए गए। बिजनौर मण्डल में सुकन्या समृद्धि योजना के 2056 खाते एकत्र किए गए। विशिष्ट अतिथि ऐश्वर्य मौसम चौधरी में अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने योजना में 1008 बच्चियों के खातों को खोलने में दी जाने वाली प्रारम्भिक रकम देने की भी घोषणा की। इस घोषणा का कर्मचारियों व आम जनता द्वारा बड़े उत्साह से करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक डाकघर ईसम सिंह, निरीक्षक डाकघर उत्तरी हीरा सिंह दसीला, निरीक्षक डाकघर दक्षिणी अंकित चौधरी, अनुराग मेहरोत्रा, संजीव कुमार, चक्षु गौड़, केपी सिंह, रेखा रानी तथा बिजनौर मण्डल के समस्त शाखा डाकपाल उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment