बिजनौर। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के संदर्भ में प्राप्त ऑनलाइन चरित्र सत्यापन का सबसे अधिक निस्तारण कर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर प्रथम आया है। इसी के चलते कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित गर्ग, आरक्षी चंद्रपाल, आरक्षी कुलदीप, आरक्षी मोहम्मद इस्लाम आदि को अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने बताया कि जनपद बिजनौर की पुलिस ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा के संदर्भ में प्राप्त हुए ऑनलाइन चरित्र सत्यापन का निस्तारण समय से किया और अभ्यर्थियों को उनका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। इस कार्य में जनपद बिजनौर ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक निस्तारण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Leave a comment