
चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक घायल, प्रतिबंध के बाद भी आसानी से मिलता है ये जानलेवा धागा
बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार कर उसे घर भेज दिया।
सहसपुर कस्बा के मोहल्ला चौधरीयान निवासी मोहम्मद समीर पुत्र इंतजार अहमद (23) वर्षीय अपने साथी सलमान चौधरी पुत्र डॉ सलीम अहमद (29) वर्षीय शुक्रवार की देर शाम जुम्मा चौराहे से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में एक बच्चा चाइनीज मांझा से पतंग उड़ा रहा था, दोनों बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। गर्दन पर हुए गहरे जख्म की वजह से समीर बाइक से गिरकर जमीन पर गिर गया। बाइक पर सवार उसके दोस्तों ने उसे संभाला और उसे एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बता दें कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, लेकिन ये मांझा पतंग की दुकानों पर आसानी से मिल सकता है। इस मांझे से क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। क्षेत्र भर में धड़ल्ले से इसकी बिक्री होती है। पतंगबाजी के शौकीन बड़े बुजुर्गों के साथ ही बच्चों के हाथ में भी चाइनीज मांझा आसानी से दिख जाता है।
आएदिन इसकी चपेट में आकर आमजन के साथ ही पशु-पक्षी भी बुरी तरह घायल होते हैं, लेकिन इसकी बिक्री पर प्रभावी तरीके से अंकुश नहीं लग पा रहा है और इसकी बिक्री जारी है।
Leave a comment