newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अब माहुपुरा में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक व एक्युप्रेशर की सुविधा। इलेक्ट्रो होमियोपैथी क्लीनिक का उद्घाटन, सस्ता होगा इलाज।

स्योहारा (बिजनौर)। बुढ़नपुर ब्लॉक के गांव माहुपुरा में हितेश इलेक्ट्रो होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर एवं एक्युप्रेशर उपचार केंद्र का शुभारंभ हो गया है। नजीबाबाद निवासी डॉ. आरपी सिंह ने फीता काटकर व डॉ. काउंट सीजर मैटी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. खुशीराम सिंह ने कहा कि इलेक्टरोपैथी से पेट के रोग, हर्निया, प्लेटलेट सेल की कमी, किडनी और पित्त की पथरी, पेडू पर सूजन टाइफाइड, जोड़ों का दर्द सभी प्रकार की एलर्जी, त्वचा रोग, लिकोरिया जैसे असाध्य रोगों का भी इलाज शत प्रतिशत संभव है। इलेक्ट्रोपैथी से इलाज सस्ता एवम सरल तरीके से होता है। यह प्रक्रिया पूर्णतः वनस्पति आधारित है, जो शरीर मे किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। साथ ही साथ बिजली की गति से काम करती है। इस मौके पर डॉ. तुषार भारद्वाज, डॉ. निपेंद्र सिंह सैनी, डॉ. कपिल देव, डॉ. अमरपाल सिंह, डॉ. मनोज कुमार व डॉ. मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment