newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 15 दोपहिया वाहन बरामद। चकमा देने को साथ रखते हैं 14 वर्षीय बालक।

बिजनौर। नगीना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 15 दोपहिया वाहन तथा चार अवैध शस्त्रों सहित चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर नगीना पुलिस ने नगीना-रायपुर मार्ग पर 11 अक्टूबर की मध्य रात्रि वाहन चैकिग के दौरान घेराबंदी कर मोंटी उर्फ सरजीत सिंह पुत्र वेद निवासी ग्राम शेखपुरी चौहड़ थाना चांदपुर, अंकित पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम सिकरोडा नवादा थाना मंडावली, नेमीशरण उर्फ सुक्के पुत्र कैलाश सिंह एवं लक्की पुत्र नरेंद्र कश्यप निवासी ग्राम बघाला थाना नगीना को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 03 बाइक, 04 अवैध तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उनके साथी बाल अपचारी (उम्र 14 वर्ष) को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उनकी निशानदेही पर 12 अन्य दुपहिया वाहन नगीना नहटौर मार्ग पर स्थित अभियुक्त नेमिशरण के होटल के पीछे स्थित गन्ने के खेत से बरामद किये गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सभी मिलकर नगीना तथा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों व जनपदों तथा सीमायती राज्यों से दोपहिया वाहन चोरी करते हैं तथा उनके नंबर प्लेट बदल देते हैं। यह भी बताया कि उनके चेसिस नंबर खुर्द-बुर्द कर देते हैं या फिर उनकी नंबर प्लेटो से कुछ नंबर बदल देते हैं। पकड़े जाने के डर से साथी बाल अपचारी को अपने साथ रखते हैं, जिस पर कोई शक नहीं करता है। इन्होंने नजीबाबाद, धामपुर, अमरोहा तथा हरिद्वार आदि जगहों से भी बाइक चोरी की हैं। बरामद अन्य बाइकों के संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, इनके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

Posted in , ,

Leave a comment