newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक घायल

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर अंतर्गत बैराज रोड स्थित शाकुम्भरी ओटोमोबाइल के सामने रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आज शाम पांच बजे थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड स्थित शाकुम्भरी ओटोमोबाइल के सामने एक युवक के घुटने में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर वह क्षेत्राधिकारी नगर तथा स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। युवक ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र बालमुकन्द निवासी बिजनौर बताया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के पास स्वयं का तमंचा था, जिससे फायर होकर वह घायल हो गया था, घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घटना की गहराई से जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है, कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted in ,

Leave a comment