newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीडब्लूडी की बेशकीमती जमीन की होगी पैमाइश। लोक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन की पैमाइश का मामला। पैमाइश के समय मौजूद रहेंगे विभाग के 2 कर्मचारी।

बिजनौर। नजीबाबाद लोक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन की पैमाइश में गठित टीम में विभाग के 2 कर्मचारी शामिल होंगे वहीं पीडब्ल्यूडी ने इसे शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए राजस्व विभाग से जल्द टीम गठित करने के लिए कहा है।


आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने 16 अगस्त को जिलाधिकारी बिजनौर को दिए एक शिकायती पत्र में अवगत कराया था कि नजीबाबाद के साहनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद की लगभग 14 बीघा जमीन पड़ी हुई है। इसकी कोई देखभाल संबंधित विभाग नहीं कर रहा है और उस बेशकीमती जमीन के खुर्द खुर्द होने की आशंका बनी हुई है। अतः इसे देखते हुए इसकी बाउंड्री वाल कराई जाए ताकि सरकारी जमीन सुरक्षित रह सके। आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बिजनौर ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद को कार्यवाही के आदेश दिए ताकि विभाग की बेशकीमती जमीन की बाउंड्री वाल हो सके। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद द्वारा तहसील प्रशासन को विभाग की जमीन की पैमाइश करने के संबंध में एक पत्र लिखा गया और पैमाइश की मांग की ताकि पता चल सके कि कुल कितनी जगह लोक निर्माण विभाग की है। वहीं लोक निर्माण विभाग ने राजस्व विभाग से बेशकीमती जमीन की पैमाइश के लिए शीघ्र टीम गठित करने की मांग पत्र में की है और इसे शीर्ष प्राथमिकता में बताया है। इसके अलावा टीम गठन मे लोक निर्माण विभाग से अवर अभियंता विक्रम सिंह पवार तथा खंडीय अमीन राम बहादुर सिंह होंगे जो कि राजस्व विभाग के साथ पैमाइश के समय उपस्थित रहेंगे।

Posted in ,

Leave a comment