newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में हुई बार-बार कंधा उतरने की पहली बार लेट अर्जेंट सर्जरी।

बिजनौर। नजीबाबाद रोड स्थित सुपर वेदांता हॉस्पिटल में एक जटिल सर्जरी की गई जो कि लेट अर्जेंट सर्जरी के नाम से जानी जाती है। हॉस्पिटल डायरेक्टर आयुष विश्नोई ने बताया कि इसमें बार-बार कंधा उतरने की परेशानी होती है, जो कि बिजनौर में पहली बार की गई है। इसके लिए डॉ गौरव कामरा एमबीबीएस एमएस डीएनबी स्पाइन ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं डॉक्टर दीपिका एमबीबीएस एमडी एनएसथीसिया दिल्ली हरियाणा के प्रसिद्ध डॉक्टर ने सर्जरी की। भविष्य में भी यह हैं हड्डी की बड़ी से बड़ी सर्जरी के लिए बिजनौर में उपलब्ध होंगे उन्होंने बताया कि यह सर्जरी आयुष्मान कार्ड द्वारा की गई है। हॉस्पिटल डायरेक्टर आयुष विश्नोई, डॉक्टर जुनेद, सतीश कश्यप, लोकेंद्र, ओटी टेक्नीशियन उदित आदि का योगदान रहा। इसी के साथ साथ डॉक्टर दीपिका के साथ मिलकर वर्ल्ड एनेस्थेटिक डे मनाया।

Posted in ,

Leave a comment