newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

खुशनसीबी: मौला अली की दरगाह ईरान के बाद केवल हिंदुस्तान में। नवनियुक्त अध्यक्ष इरम अली के पहली बार दरगाह आगमन पर लोगों ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत। सिर्फ़ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग आते हैं अपनी मुरादें लेकर।

बिजनौर। विश्व विख्यात दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा के नवनियुक्त अध्यक्ष इरम अली के पहली बार दरगाह आगमन पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बिजनौर सहित कई जिलों के लोग उनके स्वागत समारोह में शिरकत करने के लिए दरगाह ए आलिया पहुंचे।

दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा की इंतेज़ामिया कमेटी अभी हाल ही में गठित हुई है। कमेटी में मुज़फ्फरनगर नगर निवासी इरम अली को अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा नौगावा निवासी मोहम्मद अब्बास को सचिव और कोतवाली देहात के मौलाना क़सीम को उप सचिव नियुक्त किया गया है। दरगाह की नव गठित प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पहली बार जब दरगाह पहुंचे तो लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर दरगाह के शमसुल हसन हाल में एक गोष्ठी का आयोजन हदीसे किसा के साथ किया गया। इसका संचालन कमेटी के सदस्य विक़ार आब्दी ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि दरगाह ए आलिया; इमाम हज़रत अली की दुनिया में दूसरे नंबर की दरगाह है। हज़रत अली की असल रोज़ा नजफ ईरान में है। हम लोगों की खुशनसीबी है कि उसके बाद मौला अली की दरगाह केवल हिंदुस्तान में है, जिसे दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। जो लोग नजफ ईरान नहीं जा सकते, उनके लिए दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द है। इस दर पर सिर्फ़ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और उनकी मुरादें पूरी भी होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि दरगाह पर आने वाले हर ज़ायरीन, श्रद्धालु को पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। ये हम सबकी कोशिश होगी कि आने वाले किसी भी आदमी को कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द इंतेज़ामिया कमेटी का विस्तार किया जायेगा, जिसमें काम करने वाले लोगों को सदस्य बनाया जाएगा। दरगाह के बिजली का बिल निपटाने का काम कमेटी के सदस्यों से बातचीत करने के बाद किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि दरगाह की कमेटी में जो पदाधिकारी व सदस्य के अलावा दरगाह के सभी कर्मचारी और आने वाले तमाम लोग अपने आप को दरगाह ए आलिया का जिम्मेदार समझें।

Posted in ,

Leave a comment