
द हेजलमून स्कूल में एनसीसी की भर्ती में बालक बालिकाओं का चयन। मेरिट के आधार पर पूरी होगी भर्ती की प्रक्रिया।
बिजनौर। चांदपुर स्थित द हेजलमून स्कूल में एनसीसी (30) उत्तर प्रदेश बटालियन के अफसरों द्वारा जेडी कोर्स की भर्ती में बालक बालिकाओं का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शारीरिक मापदंड, चिकित्सकीय परीक्षण और दौड़ के आधार पर बालक बालिकाओं का परीक्षण किया गया। सभी को उनकी लंबाई और दौड़ में लिए गए समय के आधार पर लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया गया। भर्ती की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी होगी।
इस अवसर पर एनसीसी के कमांड अफसर आरएस चौहान ने एनसीसी जूनियर डिवीजन कोर्स का प्रमाण पत्र जारी किया। एनसीसी के स्टाफ सदस्य सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह नेगी, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, हवलदार अरविन्द सिंह, हवलदार निवेंद्र सिंह, हवलदार रनजीत सिंह और अन्य स्टाफ में शरीफ अहमद, गौरव सिंह माजूद रहे। विद्यालय प्राचार्या डॉ० रुचि शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यही उचित समय है कि वे उचित प्रशिक्षण लेकर देश व समाज के लिए अपनी सेवाएं समर्पित कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को देश व समाज के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। विद्यालय निदेशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी सभी अभ्यर्थियों को उनके उन्नत विचारों, उनके कौशल तथा उनके हौसलों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यही बच्चे बड़े होकर सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश व समाज के सच्चे रक्षक बनेंगे। उन्होंने एनसीसी के अफसरों आरएस चौहान व समस्त उपस्थित स्टाफ को धन्यवाद दिया।
Leave a comment