newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा यथाशीघ्र

बिजनौर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर के जिलाध्यक्ष देशराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह गौतम, जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह ऑडिटर अनिल कुमार कार्यालय सचिव भंवर सिंह विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री नौबहार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आईटीआई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष करतार सिंह, जिला मंत्री सतवीर सिंह एवं अन्य साथियों के साथ तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष बलवंत त्यागी, जिला मंत्री राकेश कुमार तथा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी गुलशन गुप्ता, सुरेश कुमार तथा लेखा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ डीके पांडे जिला मंत्री मनोज कुमार को साथ लेकर प्रधानाचार्य आईटीआई एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर से कर्मचारी एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु मिला।

दोनों उच्चाधिकारियों ने कर्मचारी समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर दिया जाएगा। देशराज सिंह, जिला अध्यक्ष ने उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों से प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर 2022 को कलक्ट्रेट प्रांगण बिजनौर में होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सभी साथियों के साथ प्रातः 10:00 उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। बताया कि धरना उपरांत 4:00 बजे मुख्य मांगों पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा मूल रूप में, वेतन विसंगति, समाप्त किये गए भत्तों की बहाली आदि से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। आईटीआई में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों में राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, ओंकार सिंह, अबरार हुसैन, प्रह्लाद सिंह, इकबाल अहमद, सुभाष चंद्र यादव, अभय श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अनुज यादव तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुलशन गुप्ता, सुरेश कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, रुपेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment